ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका : Tips for Make Money by Online

दोस्तों, इन्टरनेट  कितना छोटा सा नाम है लेकिन इसके पीछे कितनी बरी सोच है कि आज हमें कुछ भी search करना हो तो इन्टरनेट के द्वारा हम घर बैठे ये काम आसानी से कर सकते है जॉब सर्च करना हो, News देखना हो, ऑनलाइन shopping करना हो | आज इन्टरनेट ने हमारे जीवन को कितना सरल बना दिया है| इन्टरनेट ने जिस तरह से हमें एक  दुसरे के साथ कनेक्ट करना सिखाया है जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn से हम हमेशा एक दुसरे कनेक्ट रहते है इन्टरनेट सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्कि इससे हम online पैसा भी  बना सकते है| जैसा कि इंटरनेट दुनिया भर में फैल रहा है, “कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए?” अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक बन गया है। ब्लॉगर, गृहिणियों, छात्रों और यहां तक कि वेतनभोगी पेशेवर इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के तरीकों की तलाश में रहते हैं | आज मै आपको Online Make Money Tips के बारे में बात करेंगे जिससे आप लाखों रुपया बना सकते है| तो आईये दोस्तों कुछ Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करते है|

ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका : Tips for Make Money by Online

   1.  BLOGGER से पैसा कमाए

Blogger Pictureदोस्तों यदि हमे लिखने या knowledge sharing का शौक है हम अपनी पहचान एक Blogger के रूप में कर सकते है जैसे आप एक टीचर है और एक कोचिंग में 50 बच्चों को पढ़ाते है तो सिर्फ 50 बच्चों को ही आप अपना ज्ञान दे सकते है लेकिन वही आप एक Blog लिखते है तो सिर्फ 50 बच्चों तक ही सिमित नहीं रहेगा बल्कि पूरी दुनिया में उसे देखा और सिखा जा सकता है और आप एक अच्छे Blogger कहलायेंगे | तो अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे होगा| Blogger में career बनाने के लिए आपको Google का एक सबसे लोकप्रिय Free Tool Blogger.com का use कर सकते है| उसके लिए आपको Blogger.com site पे gmail ID अकाउंट से आपको “SIGN IN” करना होगा फिर आप अपना ब्लॉग लिख सकते है जब आपके पेज पे Visitors काफी संख्या में आने लगे तो Google Adsense  के लिए apply कर देनी चाहिए फिर Google Adsense के द्वारा आपके पेज पर advertisement दिखने लगता है और जब visitor उस पेज पे आता है या उस Ads पे क्लिक करता है तो Google Adsense आपको पैसे देती है | दुसरा तरीका यह है कि आप Affiliate Program का Ads अपने पेज पे लगा कर पैसा कमा सकते है| आगे मैंने Affiliate Program के बारे में बताया हूँ|

   2.  WORDPRESS से पैसा कमाए

Blogger Imageदोस्तों WORDPRESS एक फ्री ऑनलाइन वेबसाइट डिजाईन टूल है यह संभवतः सबसे आसान और सबसे शक्तिशाली ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे दुनिया में काफी लोग use करते है इसमें अच्छे अच्छे Themes और Plugins होने के कारण यह बहुत लोकप्रिय है | WordPress को use करने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि HTML, JavaScript, CSS, PHP का एक्सपर्ट होना जरुरी नहीं है सिर्फ बेसिक knowledge होने से आप आसानी से Themes, Plugins और Template का यूज़ कर एक अच्छा वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है या Publish कर सकते है और फिर Google Adsense और Affiliate Program का Ads अपने Blog पर डाल कर पैसा कमा सकते है और आप एक सफल Blogger बन सकते है|WordPress से आप किसी दुसरे का वेबसाइट या Blog डिजाईन करके भी पैसा कमा सकते है|

ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते है, जाने हिन्दी में

   3.  GOOGLE ADSENSE से पैसा कमाए

Google Adsense Imageदोस्तों Google Adsense एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा  हमें अपने वेबसाइट, ब्लॉग, YouTube पे Ads आने पर अच्छा पैसा earn कर सकते है| यह Google का ही  पार्ट है, आप अपने जीमेल ID से Register कर सकते है Google Adsense दुनिया के Ads नेटवर्क का सबसे बड़ा Market Hub है जहाँ से आपको Ads का पैसा मिलता है दुसरे शब्दों में यह Advertisement का बहुत बड़ा बैंक है| इससे Ads लेने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या Blog होना चाहिए जिसपे अच्छी संख्या में Visitors आते हो और Content किसी का Copy किया हुआ नहीं हो तब आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते है अगर आपका Approval Google Adsense से हो जाता है तो फिर Google की Advertisement अपने पेज पे show करना होता है उसके बदले आपको Google उस Advertisement का पैसा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देती है  या Check के द्वारा आपके घर पे भेज देती है| इसके लिए आपके Google Adsense account में कम से कम $100 (Dollar) होना चाहिए|

   4.  YOUTUBE से पैसा कमाए

YouTube Imageयदि हमे computer programming का शौक है तो आप programming पे अपना video clips बनाकर YouTube से  पैसा कमा सकते है| इसके लिए आपको YouTube पर एक अकाउंट create करना होता है आप अपने Gmail ID के द्वारा YouTube में Account बना सकते है और फिर एक अच्छा सा बैनर और Logo लगाना है जिससे Visitors को ये पता चल सके कि आप किस टाइप का विडियो बनाते है जैसे आप एक programmer है तो आपके बैनर से ही Visitors को मालूम हो जाएगा  कि इसपे प्रोग्रामिंग से रिलेटेड विडियो होगा| फिर आप अपने YouTube चैनल को वेरीफाई करवाना होगा उसके बाद आपको Google Adsense के लिए Apply करना होगा अगर आपका चैनल Google Adsense से Approved हो जाता है उसके बाद आप जब भी कोई विडियो अपलोड करतें है तो आपको Monetize करना होगा तभी उस विडियो पे Google का Ads आएगा और फिर उस Video clips के द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते है| आपके जितने views बढ़ेंगे उस विडियो से आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा Visitors बढ़ाने के लिए आपको अच्छी quality वाली विडियो बनानी होगी तभी views बढ़ेंगे और visitors आपके चैनल को Subscribe करेंगे और आपके चैनल का नाम होगा और आप एक Famous YouTuber कहलायेंगे|

    5.  AFFILIATE MARKETING से पैसा कमाए

Affiliate Program Imageदोस्तों Affiliate Marketing एक ऐसा program है जिसमे आप किसी Business के साथ relationship बनाते है और उसके product को बेचते(Sell) है तो         उसके बदले कंपनी आपको उसका कुछ Commission देती है जो सीधे आपके Bank Account में पैसा ट्रान्सफर हो जाता है आजकल सभी online marketing companies अपना खुद का एक Affiliate Program चलाती है, जिसके द्वारा हमलोग  इसके advertisement को अपने website, Blog, Facebook, Twitter पे  Ads लगाते है और जब Visitors इन Ads पे क्लिक करके कोई shopping करता है तो हमें companies द्वारा अपने Affiliate Account में पैसा commission के तौर पर मिलता है| Affiliates Marketing से काफी लोग लाखो पैसे कमा रहे हैं। आज कल हर बड़ी कंपनी अपना समान ऑनलाइन बेचने लगी है जैसे – Amazone, Snapdeal, Flipkart, eBay, Yepme, HomeShop18, Booking.com, VIA, Make my Trip, Yatra.com, Bigrock, Hostgator,GoDaddy, Arvixe, BlueHost और भी बहुत सारी कंपनी हैं। दोस्तों अगर आपके वेबसाइट या Social Network (Facebook, Twitter) पे Visitors की संख्या काफी ज्यादा है तो उसके product को Sell करवाकर अच्छा Commission प्राप्त कर सकते है| आपको Company उस product की टोटल कीमत का 2 से 30 या उस से भी जादा %  कमीशन आपको देता है जो आप के अकाउंट में सीधे उसी टाइम आ जाते हैं। और आज के समय में इससे आप बहुत ज्यादा पैसा earn कर सकते है|

     6.  FIVERR से पैसा कमाए

Fiverr Imageदोस्तों Fiverr एक  बहुत ही अच्छी वेबसाइट है पैसा कमाने का| आप वेबसाइट या ब्लॉग के बिना भी पैसा कमा सकते है Fiverr के द्वारा, क्यों कि आप Fiverr से बिना वेबसाइट बनाये पैसा कमा सकते है वो भी simple simple काम कर के, जैसे Logo Design, Website Promotion, Link Sharing, Data Entry कर के|

Fiverr एक Online marketplace है जहा Seller सर्विस provide करते है और Buyers अपने किसी काम को पूरा करने के लिए उन सर्विस का use करते है. Fiverr पर आप अपने Blog का Logo, अपने Blog को प्रमोट करा सकते है वो भी सिर्फ $5 में| Fiverr से पैसा कमाने के लिए आपको किसी एक फील्ड में professional होना चाहिए|

दोस्तों हम Freelancer, Upwork, Captcha Code, Facebook, WhatsApps, Mobile Play Store की सहायता से भी online पैसे कमा सकते है|

धन्यवाद दोस्तों आपको इस post में बताई गयी ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका कैसा लगी, Please हमे comment Box में जरुर बताये |

Thanks once again my dear friends…….

 

About Meri Advice

Hello Friends, Welcome to my blog MeriAdvice I'm a professional passionate Hindi Blogger. I am tech guide and also share information about internet, knowledge related tech. I love to share an article about SEO, Online Marketing, Wordpress, Blogger, I am started this blog to empowering Indian people to make money online.

2 thoughts on “ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका : Tips for Make Money by Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *