
GST (Goods and Service Tax)
दोस्तों, आज भारत में जीएसटी (GST) का नाम हर किसी कि जुबान पर है हर कोई इसके बारे में बात करता है कि GST आने से भारत क्या प्रगति के पथ पे और आगे हो जाएगा और इस बिल से भारत की जनता को क्या फायदा होगा तो चलिए आज हमलोग जान लेते है कि GST बिल क्या है और इसके क्या क्या फायदे है| सबसे पहले हमलोग बात करते है कि GST क्या है|
जीएसटी (GST) क्या है? – What is GST?
दोस्तों, GST का full form वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Service Tax) होता है यह एक ऐसी प्रणाली है जिससे पुरे देश के लिए एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) हो जाएगा इसका मतलब “एक देश और एक टैक्स”| अभी भारत में इतने Tax प्रणाली है जैसे कि Sales Tax / VAT, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Tax), सेवा कर (Service Tax), मनोरंजन टैक्स (Entertainment Tax), विलासिता (Luxury Tax) और भी बहुत सारे टैक्स है जिसे मै आगे बात करेंगे|अब आप समझ ही गए होंगे कि GST क्या होता है? दुसरे शब्दों में GST के बारे कहे तो जीएसटी एक ऐसा बिल है जो बहुत सारे टैक्सेज (Taxes) को मिला कर एक टैक्स (Tax) में बदल दिया गया है| इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव आएगा और भारत काफी तेज गति से विकास की ओर अग्रसर होगा|
अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) क्या होता है? What is Indirect Taxes?
अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) सरकार द्वारा एकत्रित कर का एक प्रकार है, जैसे निर्माता (Manufacturer) या खुदरा विक्रेता (Retailer)|जैसा कि आप जानते है कि टैक्स का बोझ उन उपभोक्ताओं पर पड़ता है जो मध्यस्थ से माल और सेवाओं को खरीदते हैं, क्योंकि मध्यवर्ती मूल्य वर्धित कर (VAT), सेवा कर (Service Tax), बिक्री कर (Sales Tax) आदि के रूप में उत्पाद या सामान पर अप्रत्यक्ष कर लागू होते हैं। इसे ही हम अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) कहते है|
कितने प्रकार के टैक्स जीएसटी (GST) में शामिल (include) होंगे? – How many Taxes will Include in GST?
जीएसटी (GST) में तीन तरह के टैक्स शामिल होंगे जैसा कि आप जानते है कि भारत सरकार और राज्य की सरकारे अलग अलग तरह के टैक्स सामान पे लगाती है जिसे हम और आप उस सामान को खरीदते है तीन तरह के टैक्स जो जीएसटी (GST) में शामिल होंगे वो इस प्रकार से है|
-
अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) – जो जीएसटी (GST) में शामिल होगा
-
राज्य कर(State Tax) – जो SGST(State Goods and Service Tax) में शामिल होगा
* Sales Tax / VAT , मनोरंजन टैक्स (Entertainment Tax), Luxury Tax, etc.
-
केंद्रीय कर (Central Tax) – जो CGST (Central Goods and Service Tax) में शामिल होगा
* केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Tax), सेवा कर (Service Tax), अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (Additional Excise Duty Tax), अतिरिक्त सीमा शुल्क ड्यूटी (Additional Customs Duty), etc.
कौन से जीएसटी (GST) के दायरे से बाहर रहेंगे? What’s Out of GST??
- मानव उपभोग के लिए अल्कोहल शराब (Alcoholic liquor for human consumption)
- पेट्रोलियम क्रूड (Petroleum Crude)
- उच्च गति डीजल (High Speed Diesel)
- प्राकृतिक गैस और विमानन टरबाइन ईंधन (Natural Gas and Aviation Turbine Fuel)
जीएसटी (GST) के फायदे – Benefits of GST (Goods and Service Tax)
- अगर देश में लागु हो गया तो 12 से 15% का टैक्स कम हो के 8 से 10% हो जाएगा इससे टैक्स का बोझ उपभोक्ताओं पर से कम हो जाएगा और महँगाई दर काफी कम हो जाएगा|
- जीएसटी आने से एक तो टैक्स में कमी आएगी और ऊपर से जो निर्माता (Manufacturer) या खुदरा विक्रेता (Retailer) टैक्स की चोरी करते है उसमे कमी आजाएगी|
- इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव आएगा और भारत काफी तेज गति से विकास की ओर अग्रसर होगा|
- देश के सभी राज्यों और केद्रशाषित राज्यों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमत एक जैसी हो जाएगी इससे राज्य की मनमानी बंद हो जाएगी|
- आज देश में बहुत सारे टैक्स लगते है जैसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Tax), सेवा कर (Service Tax), अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (Additional Excise Duty Tax), अतिरिक्त सीमा शुल्क ड्यूटी (Additional Customs Duty), Sales Tax / VAT , मनोरंजन टैक्स (Entertainment Tax), Luxury Tax जीएसटी (GST) आने के बाद ये सभी टैक्स एक में मिल (convert) जाएगा|
जीएसटी का मुख्य उद्देश्य माल और सेवाओं के उत्पादन और वितरण लागत पर करों के प्रभाव को खत्म करना होगा। टैक्स पर टैक्स के ब्यापक प्रभावों को ख़त्म कर उसे एक टैक्स में बदलने से बाजार में मूल वस्तुओं और सेवाओं की प्रतिस्पर्धा में काफी सुधार होगा, जिससे देश के जीडीपी विकास में लाभकारी प्रभाव पड़ेगा। जीएसटी के भारत में शुरू होने से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एक बेहतर कारण प्रदान करेगा।
धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment Box में जरुर बताये और इस पोस्ट को LIKE और SHARE जरुर करे |
Thanks once again my dear friends…. Happy Reading…………
Thanks, great article.
Most welcome…..
mujhe pasand aaya yah news
Hi Dhaneshwar ji
Have you heard about ‘Vestige’ If you want to know more about Vestige please contact me on this number: 7903977642
See this link http://www.myvestige.com/
Vestige Marketing Pvt. Ltd., which started its operations in the year 2004, is a leading direct selling company dealing in world class health and personal care products.Vestige is constantly growing at a phenomenal rate every year. The growth rate in itself speaks volumes about the quality of the products, the marketing plan and the management that has been able to deliver such a rewarding and sustainable system.
Thanx A Lot For Given Such Important Information
Hi Vijay ji
Have you heard about ‘Vestige’ If you want to know more about Vestige please contact me on this number: 7903977642
See this link http://www.myvestige.com/
Vestige Marketing Pvt. Ltd., which started its operations in the year 2004, is a leading direct selling company dealing in world class health and personal care products.Vestige is constantly growing at a phenomenal rate every year. The growth rate in itself speaks volumes about the quality of the products, the marketing plan and the management that has been able to deliver such a rewarding and sustainable system.
l like it……
Thanks it helped a lot in the school project
It is very good news for me
No doubts GST scheme बहुत अच्छी ह मै भी इस बात का पूरी तरह से समर्थन करती हूँ । परन्तु
शराब जो सेहत के लिये हानिकारक ह उसपर G S T क्यों नही