डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है? जाने इसके बारे में -WHAT IS DEBIT CARD AND CREDIT CARD?

दोस्तों आज के हमारे ADVANCE SOCIETY में Credit Card और Debit Card का प्रचलन बहुत बढ़ गया है, लेकिन बहुत से लोगो में इसको लेकर Confusion भी होता है |Debit Card और Credit Card को एक ही समझ लेते है जो सही नहीं है|जागरूक नागरिक और उपभोक्ता होने के नाते हमें इसके use करने और  सामान्य जानकारी को जानना  जरुरी है ,हम  इस Post के माध्यम से Credit Card और Debit Card के बारे में संछिप्त रूप से जानेंगे |

दोस्तों आजकल भारत सरकार द्वारा ये जोर दिया जा रहा है की हर ब्यक्ति के पास अपना बैंक account जरुर हो, और cashless transaction की बात की जा रही है और इसमें डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की अहम् भूमिका हो सकती है|लगभग सबो के पास किसी न किसी बैंक में अपना account  जरुर होता है |Bank account कई तरह के हो सकते है ,saving Account, Current Account या Joint Account|जब  हम अपना  Account किसी भी Bank में open कराते है तो बैंक हमे चेकबुक, पासबुक और  एक विशेष Card भी अब साथ साथ दिया जाता है जो कि Debit Card या साधारण  बोलचाल की भाषा में ATM डेबिट Card भी कहते है | इसके साथ बैंक आपको एक Debit Card पिन भी देती है जिसे हम पासवर्ड भी कहते है|

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है? जाने इसके बारे में -WHAT IS DEBIT CARD AND CREDIT CARD?

Debit Card एक ऐसा Card है जो हम अपने पैसो को बिना अपने साथ ले जाए कही भी Debit Card के द्वारा अपने जरुरत के हिसाब से पैसो को ATM Machine से जब चाहे तब निकाल सकते है| जब हम एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालते है तो मशीन हमसे पासवर्ड मांगती है जो हमें बैंक अकाउंट खोलने के समय या कूरियर के द्वारा आपके घर पे पासवर्ड आता है वही पासवर्ड एटीएम मशीन में डालना होता है| मशीन ये authenticate करती है कि जो पासवर्ड डाले है वो सही है या नहीं| अगर सही पासवर्ड होता है तो आगे का प्रोसेस होता है| Debit Card से हम उतने ही अपने Account से पैसे निकाल सकते है जितना कि हमारे Account में Balance Available होता है|

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Credit Card क्या होता है? क्या ये भी वही काम करता है जो Debit Card करता है, तो दोस्तों Credit Card एक ऐसा Card है जब हमारे Account में पैसे न हो तो भी हम अपने Credit Card की मदद से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है यानी Credit Card से हम Advance में  पैसा खर्च करने के लिए मिल जाती है और कुछ Time Period के अन्दर हमें उन पैसो को Bank में चूका देना होता है , यानी सरल भाषा में कहे तो Credit Card एक पोस्टपेड सिम की तरह होती है जिसमे हमें एडवांस में टॉक टाइम मिल जाता है और हम जितना चाहे बात कर सकते है जितनी हमें लिमिट मिली हुई है ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड में भी पैसो की limit होती है और एक निच्चित समय के बाद हमें बैंक में या ऑनलाइन पैसा जमा कर देते है| तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है|आजकल Credit Card बनवाना बहुत ही आसान है आप सीधे बैंक में जाकर या ऑनलाइन किसी भी बैंक के साईट पे जाकर क्रेडिट कार्ड form भर कर अप्लाई कर सकते है उसके बाद बैंक का कर्मचारी आपसे कांटेक्ट करेगा और डॉक्यूमेंट चेक करने के 10 से15 दिनों में आपका क्रेडिट कार्ड अप्पके घर या ऑफिस के एड्रेस पे आपको मिल जायेगा| और क्रेडिट कार्ड खोलने से पहले क्रेडिट कार्ड के फायदे और लिमिट जरुर पता करना लेना चाहिए|

Credit Card  इस्तेमाल जितना हमारे लिए फायदे वाला होता है उतना ही इसका अधिक प्रयोग हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है और जो लोग credit card के बारे में नहीं जानते है उनके लिए बता दूँ कि असल में credit card ,debit card से इसलिए अलग है क्योंकि debit card का इस्तेमाल के लिए आपके account में balance होना जरुरी होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड अगर आपके पास है तो आप बैंक से कुछ दिन के लिए निर्धारित Amount उधार ले सकते है जिस पर Bank आपसे कुछ ब्याज वसूलता है | सरल भाषा में कहे तो दोस्तों हर चीज के दो पहलु होते है एक अच्छा और दूसरा बुरा,  ठीक उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से हमे जितने अधिक फायदे होते है और यदि हम इनका सही से use न करे तो हमे नुकसान भी उठाना पद सकता है तो आईए जानते है क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में |

  • क्रेडिट कार्ड से आप जितने कि डेबिट shopping करते है उसे आप EMI में convert करवा सकते है लेकिन डेबिट कार्ड में balance होने पर ही आप shopping या और कुछ खरीद सकते है इसमें EMI facility नहीं होती है|
  • Debit Card  एक प्रीपेड की तरह काम करता है अकाउंट में Balance रहने पर ही आप इसका use कर सकते है जब कि Credit Card एक पोस्टपेड की तरह होता है जिसमे एक निश्चित amount हमें मिल जाती है|
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होने से हम अपने Electric Bills, Phone Bills, Railway/Air Ticket के चार्ज  या अन्य किसी भी प्रकार के Online Payment बरी ही आसानी से कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड  के द्वारा हम जब Online Payment करते है तो हमे Reward Point मिलता है उस Reward point को हम Online Shopping में use कर सकते है या Redeem करवा कर अपने एकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करवा सकते है |

इसलिए दोस्तों यदि हमे Credit Card और Debit Card का सही use करना चाहिए तो हमे इनकी सही और safety के साथ साथ Time पर payment कर दे तो इनका अच्छे से use कर सकते है |

धन्यवाद दोस्तों आपको इस post में बताई गयी “डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है? जाने इसके बारे में ” पोस्ट का तरीका कैसा लगा, Please हमे comment Box में जरुर बताये |

Thanks once again my dear friends…….

About Meri Advice

Hello Friends, Welcome to my blog MeriAdvice I'm a professional passionate Hindi Blogger. I am tech guide and also share information about internet, knowledge related tech. I love to share an article about SEO, Online Marketing, Wordpress, Blogger, I am started this blog to empowering Indian people to make money online.

One thought on “डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है? जाने इसके बारे में -WHAT IS DEBIT CARD AND CREDIT CARD?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *