अनलिमिटेड जिओ डाटा 31 मार्च के बाद भी मिलता रहेगा – You will get Unlimited JIO Data after 31 March

दोस्तों JIO जब से मार्किट में आया है धूम मचा रखी है आये दिन कुछ न कुछ अच्छा प्लान कस्टमर के लिए लाता रहता है| दोस्तों JIO के बारे में अब ऐसा कहने को कुछ बचा नही है जिसके बारे में बात की जाये और एक सवाल जो कई दिनों से सबके मन में घूम रहा था वो ये है कि 31 March के बाद क्या होगा ? क्या JIO अपना प्लान फिर से continue करेगा या कुछ नया करेगा | चारो तरफ कहने और सुनने में ये भी आ रहा था कि JIO अपने Happy New Year ऑफर को बढ़ा सकता है लेकिन चूँकि TRAI के अनुसार कोई भी कम्पनी किसी भी प्रमोशनल ऑफर को 90 दिन से अधिक की अवधि तक कंटिन्यू नहीं कर सकती है और JIO के Owner मुकेश अम्बानी ने लाइव ब्रॉडकास्ट में इस बारे में क्लियर कर दिया है तो चलिए जानते है 31 March 2017 के बाद आप JIO के मजे कंटिन्यू कर पाएंगे या नहीं |

अनलिमिटेड जिओ डाटा 31 मार्च के बाद भी मिलता रहेगा

JIO के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि हो सकता है 31 मार्च के बाद भी आपको फ्री ऑफर मिलता रहेगा और कुछ रिसर्च कंपनीज की तरफ से भी ये बात निकल कर सामने आ रही थी कि JIO अपना प्लान continue रखेगा लेकिन मुकेश अम्बानी ने अब इस बारे में सभी डाउट क्लियर कर दिए है |

रिलायंस जियो सभी तरह की सर्विसेज जो अभी हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत आपको फ्री में दी जा रही है वो 31 March तक आपको वैसे ही मिलती रहेंगी और अगर आपको यही ऑफर आगे के लिए चालू रखना है तो आपको इसके लिए एक तरह की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी जिसके लिए आपको एक नोमिनल चार्ज 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं | उसके बाद आप इस ऑफर के बेनिफिट भी अगले पूरे 12 महीने तक कंटिन्यू कर पाएंगे |

रिलायंस जियो अपनी प्राइम मेंबरशिप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार 1 मार्च 2017 से शुरू कर दिया है. रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी |

क्या हैं नए रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान – मुकेश अम्बानी के स्पीच के कुछ अंस जो अपने संबोधन में बोले थे  “ आप सभी हमारे पहले 100 M कस्टमर जो है जिन्होंने जिओ में विश्वाश दिखाया है मैं इसके लिए आपको दिल से शुक्रिया करता हूँ और अपने gratitude को व्यक्त करने के लिए मैं आपको कुछ Special Benefits देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ “ सो इसी के चलते उन्होंने जिस तरह कहा कि “ हर यूजर को Unlimited Benefits चालू रखने के लिए 1 March से 31 March के बीच जिओ वेबसाइट पर या  JIO के स्टोर पर जाकर Prime Member के लिये एनरोल करवा सकते है और उन सभी कस्टमर को जो प्राइम Member होंगे उन्हें आने वाले 31 March 2018  तक 303 रूपये प्रति  महीने के रिचार्ज पर ठीक वही Benefits मिलने चालू रहेंगे जो उन्हें अभी मिल रहे है  यानि DAILY 1 GB Data | प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के साथ रिलायंस जियो ने केवल 303 रुपये प्रतिमाह का एक ही प्लान पेश किया था. साथ ही अब जियो ने नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए भी प्लान घोषित किया है |

प्राइम मेंबरशिप प्लान

99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है इसमें रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू इयर’ ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा. हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है. हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है |

नॉन-प्राइम मेंबर प्लान

रिलायंस  जियो ने नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी 303 रुपए का प्लान पेश किया है. इसमें 2.5 जीबी का 4जी डाटा मिलेगा. इसमें भी अनलिनमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी |

वैलिडिटी के प्लान भी लॉन्च 

19 रुपए का प्लान: अगर आप ये प्लान लेते है तो यह  एक दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 200 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे |

49 रुपए का प्लान: अगर आप ये प्लान लेते है तो यह 3 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 600 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे|

96 रुपए का प्लान: अगर आप ये प्लान लेते है तो यह 7 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 जीबी डाटा मिलेगा. हालांकि प्राइम मेंबर्स एक दिन में 1 जीबी से अधिक डाटा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे |

149 रुपए का प्लान: अगर आप ये प्लान लेते है तो यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 2 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल अनलिमिटेड होंगे जबकि एसएमएस 100 ही हो सकेंगे |

रिलायंस जियो ने पिछले सप्ताह जियो प्राइम मेंबरशिप सबस्क्रिप्शन प्लान (Jio Prime Subscription Plan) पेश किया था. फिलहाल जियो के 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं|

कैसे बने जियो प्राइम मेंबर

1 मार्च से 31 मार्च के बीच अपने माइजियो (MyJio) ऐप या जियोडॉटकॉम (jio.com) पर जाकर आप प्राइम मेंबर बन सकते हैं | इसके अलावा आप रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल स्टोर या किसी अन्य जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है |

प्लान डिटेल –  प्राइम मेम्बर बनने के लिए सभी कस्टमर्स को 31 March तक वेबसाइट के जरिये या जिओ के रिटेल स्टोर के जरिये 99 रूपये pay करने होंगे जो आप My Jio app के जरिये भी कर सकते है

  • उसके बाद आपको हर महीने करीब 303 /- रुपया का रिचार्ज करवाना होगा |
  • इस प्लान के तहत आपको पहले की तरह Unlimited Calls और SMS तो मिलेंगे ही साथ ही आपको वही रोज का 1 GB डाटा मिलता रहेगा जो आपको Happy New Year प्लान में मिलता रहा है |

तो आखिर हम कह सकते है कि रिलायंस जियो फ्री डाटा ऑफर अब खत्म होने जा रहा है लेकिन फिर भी जहा दूसरी कंपनीज 1 GB data के लिए 150-300 रूपये चार्ज करती है वन्ही आपको 4g डाटा केवल 303 रूपये प्रति महीने में अगर रोज का 1 GB मिल रहा है तो आपको यह करीब 10 रूपये प्रतिदिन की दर से मिल रहा है और मार्किट में फ़िलहाल इस से बेहतर कोई दूसरा ऑफर है भी नहीं | इसलिए अगर आपके एरिया में जिओ की स्पीड और network अच्छा है तो आप बेशक इस प्राइम मेम्बरशिप के लिए एनरोल कर सकते है आप निश्चित ही फायदे में रहेंगे |

धन्यवाद दोस्तों आपको यह  Post मे कैसा लगा  इसके बारे में   Please हमे comment Box में जरुर बताये |

Thanks once again my dear friends…….

About Meri Advice

Hello Friends, Welcome to my blog MeriAdvice I'm a professional passionate Hindi Blogger. I am tech guide and also share information about internet, knowledge related tech. I love to share an article about SEO, Online Marketing, Wordpress, Blogger, I am started this blog to empowering Indian people to make money online.

2 thoughts on “अनलिमिटेड जिओ डाटा 31 मार्च के बाद भी मिलता रहेगा – You will get Unlimited JIO Data after 31 March

Leave a Reply to Raynes Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *